Sunday, November 11, 2012

दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें


दीपावली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाइयाँ

माँ लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे । 

Tuesday, October 30, 2012

आगामी कथा कार्यक्रम

जल्द ही इससे आगामी कार्यक्रम की जानकारी भी दी जावेगी

Monday, July 2, 2012

हम कुछ शिष्यों की तरफ से गुरुदेव को समर्पित

हमारा जीवन माँ से शुरू होता है । परंतु गुरु हमे ज्ञान देकर दूसरा जन्म देते हैं । शायद इसीलिए भक्त का अपने गुरु ओर भगवान से गहरा प्रेम होता है । यह प्यार हमेशा बना रहे । हम ओर आप गुरुओं के प्रति श्रद्धा भक्ति ओर ज्ञान के साथ अपने सम्बन्धों का आनंदोत्सव हर वर्ष मनाते रहें  

आप का मार्गदर्शन मुझे जीवन के हर पल एवं हर क्षण पर प्रत्यक्ष  एवं अप्रत्यक्ष रूप में हमेशा मिलता रहे ।


इसी आशा के साथ गुरु पुर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुदेव भगवान के चरणों में सहस्त्र कोटि प्रणाम


चरण सेवक – दुर्गेश भैया , संजय भदोरिया ,  एवं हम सव शिष्य ओर भक्तगण      

गुरुवाणी  -  आज गुरु पुर्णिमा के शुभ अवसर पर समस्त शिष्यों को सुभाशीष , सदा  सुखी एवं प्रसन्न रहो ।